mptaas scholarship 2024

 स्कॉलरशिप योजना की कार्य प्रणाली एवं विवरण

मुख्य उद्देश्य - 

  • प्री मैट्रिक (9-10) एवं 
  • पोस्ट मैट्रिक (11-12)

विवरण - 

  • एम् पी टास्क पोर्टल के द्वारा मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के विभिन्न प्रकार के स्कालरशिप को विभाग के भिन्न भिन्न स्कीम के तहत छात्रवृत्ति दी जाती है। (हॉस्टल एवं डे स्कॉलर).
  • एम् पी टास्क पोर्टल पर राज्य एवं केंद्र प्रवर्तित दोनों प्रकार के छात्रवृत्ति को प्रदान की जाती हैं जिसमे आधार बेस्ड पेमेंट की सुविधा है जिसके द्वारा छात्र के अकाउंट में सीधे पेमेंट भेजा जाता है।
  • एम् पी टास्क पोर्टल पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की कुल संख्या लगभग १८ लाख है जिनको छात्रवृत्ति दी जा रही है। 
  • स्कूल शिक्षा के छात्रों की कुल संख्या लगभग १३ लाख (ST+SC) है, अतः दोनों को मिला दें तो छात्रों की कुल संख्या ३१ लाख हो जाएगी।

पोर्टल की कार्य प्रणाली - 

    पोर्टल मुख्य चार चरण में अपना कार्य करता है -

    • प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन 
    • एडमिशन डाटा का पोर्टल पर उपलब्ध करना
    • ए.पी.आई. के माध्यम से (MPONLINE)
    • अपलोड के माध्यम से (DHE/SCHOOL SHIKSHA)
    • स्कालरशिप अप्लाई 
    • वेरिफिकेशन  अप्रूवल  सैंक्शन  पेमेंट

     पोर्टल की कार्य प्रणाली का आउट लाइन - 





























    Social media links - 

    दिक्कते एवं समाधान - 

    • आधार में, समग्र में या कास्ट सर्टिफिकेट में जन्म दिनांक भिन्न है
      • छात्र को अपना जन्म दिनांक जिस भी आई डी में गलत है उसे ठीक कराये एवं समग्र से इ-के वाई सी कराये 
    • आपका एडमिशन डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं है
      • छात्र संकुल से संपर्क करे और चेक कराये की उसका नाम विद्यालय की लिस्ट में है या नहीं, यदि नहीं तो लोक शिक्षा संचनालय से संपर्क करे 
    • विद्यालय का नाम पोर्टल पर नहीं है 
      • विद्यालय, संकुल से संपर्क करे और चेक कराये की उसका नाम लिस्ट में है या नहीं , यदि नहीं तो लोक शिक्षा संचनालय से संपर्क करे 



    No comments

    Powered by Blogger.