How to make caste certificate

How to make caste certificate


|| जाति प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश मुख्य बाते ||

प्रमाण पत्र का नाम                 - डिजिटल जाति प्रमाण पत्र (Digital Jati praman patra mp )

पोर्टल का नाम                     - लोक सेवा गारंटी, मध्यप्रदेश (MP eDistrict) 

किसके द्वारा शुरू किया गया  - मध्यप्रदेश सरकार 

आवेदन                               - आनलाईन

योजना का उद्देश्य                     - डिजिटल जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन जल्दी उपलब्ध कराना

लाभार्थी                                    - मध्यप्रदेश के नागरिक 
ऑफिसियल वेबसाइट               -    लोक सेवा केंद्र

Carrier Guidance Programme 2024

डिजिटल जाति प्रमाण पत्र के लिए पात्रता 

आवेदक निम्न पात्रता मानदंड होना आवश्यक है :- Jati praman patra mp 
  • आवेदनकर्ता मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए । 
  • व्यक्ति अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय से होना चाहिए। 
  • विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति समुदाय! 
  • सामान्य वर्ग के व्यक्ति को जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती

डिजिटल जाति प्रमाण पत्र mp के लिए आवश्यक दस्तावेज - 

विभिन्न योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र बहुत ही जरुरी दस्तावेज है, इस बनवाने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है। 

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिये -

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज mp इनमे से कोई एक 
  • जाति की पुष्टि के लिए - परिवार के किसी भी सदस्य जैसे दादी-दादा -:, परदादापरदादी-, पितामाता -, चाचा, भाई के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड भूमि), फ्लेट, मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि की छायाप्रति (, जिसमें जाति का उल्लेख हो, दस्तावेज लगा सकते है। 
  • परिवार के किसी सदस्य जैसे पिता-:, चाचा, भाई, बहिन, दादा, पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी जिसके पास अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र है को सलग्न कर सकते है।
  • आवेदक स्वयं की शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची प्रमाण पत्र की छायाप्रति । 
  • जाति एवं निवास तिथि के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र | 
  • हितग्राही का समग्र आईडी क्रमांक 
  • पासपोर्ट फोटो | 
  • आधार नंबर 
  • पटवारी हल्का नंबर 
  • छात्र छात्रा के प्रमाण पत्र के लिए स्कूल का / नाम और DISE Code 

पिछड़ा वर्ग के लिये जाति प्रमाण पत्र MP OBC

जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज mp 
  • जाति की पुष्टि के लिए - परिवार के किसी भी सदस्य जैसे :- दादा-दादी, परदादा परदादी, पिता-माता, चाचा, भाई के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड (भूमि, फ्लेट, मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि) की छायाप्रति, जिसमें जाति का उल्लेख हो, दस्तावेज लगा सकते है।
  • परिवार के किसी सदस्य जैसे :-पिता, चाचा, भाई, बहिन, दादा, पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी जिसके पास वर्ष 1996 के बाद अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र है को सलग्न कर सकते है। 
  • वर्ष 1984 कि स्थिति में या उससे पूर्व या पश्चात परिवार के म.प्र. में निवास सम्बन्धी प्रमाण की पुष्टि हेतु - शिक्षा / शासकीय सेवा/ मतदाता परिचय पत्र / परिवार के सदस्य के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड जिसमें जाति का उल्लेख हो की छायाप्रति । 
  • आवेदक के शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र | 
  • जाति एवं निवास की तिथि के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र | 
  • आय के प्रमाणीकरण हेतु ( नायब तहसीलदार / नियोक्ता द्वारा जारी पत्र अथवा शपथ पत्र ) सलग्न कर सकते है। 
  • कृषि भूमि (माता / पिता/ अवयस्क बच्चों के) स्वामित्य में सम्पत्ति का क्षेत्र एवं स्थान को राजस्व अधिकारी (जो की तहसीलदार के पद से निचले स्तर का न हो) द्वारा स्वप्रमाणित किया गया प्रमाण पत्र संलग्न करें। 

-INTERNATIONAL DRUG ADDICTION DAY - 

विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के लिए -

  • जाति की पुष्टि के लिए आवेदक को उसके परिवार में किसी सदस्य जैसे :- पिता, चाचा, भाई, बहन, दादा, पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी को पूर्व में जारी किये गये जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति या शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र या शासकीय-अर्द्ध शासकीय सेवा का रिकार्ड या राशन कार्ड या अचल संपत्ति (भू-अभिलेख) का रिकार्ड जिसमे जाति का उल्लेख हो किसी एक दस्तावेज को सलग्न करे । 
  • वर्तमान में म. प्र. में निवास होने का कोई भी प्रमाण होना चाहिए। 
  • स्वयं आवेदक की जो भी शैक्षणिक योग्यता हो की छायाप्रति । 
  • जाति एवं निवास की तिथि के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र | 

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन -

लोक सेवा रजिस्ट्रेशन -

  • सबसे पहले आपको लोक सेवा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद नागरिक पंजीयन पर क्लिक करे। 
  • एक फॉर्म ओपन होगा। 
  • इसमें आपका नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड इंटर करे । 
  • हाल ही का फोटो अपलोड करे। 
  • अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल वेरीफाई करने के लिए क्लिक करें| 
  • आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP आएगा उसे इंटर कर वेरीफाई करे। 
  • आप पोर्टल पर रजिस्टर हो जाओगे । 
  • आपकी यूजर आईडी आपके ईमेल पर भेज दी जाएगी। 

मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन

Digital jati praman patra online apply 2023: यदि आप MP Caste Certificate या फिर jati praman patra mp online apply करने के लिए एमपी जाति प्रमाण हेतु आवेदन पत्र मध्यप्रदेश एमपी ई डिस्ट्रिक्ट, ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद "ऑनलाइन उपलब्ध सेवाएं (स्वयं)" के कॉलम में जाए। 
  • अपनी जाति, समुदाय के लिंक पर क्लिक करे, जिस भी जातिसमुदाय से आप आवेदन करना चाहते हो। 
  • जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना तथा आवश्यक दस्तावेज़ का नया पेज खुलेगा। 
  • ऑनलाइन आवेदन और शुल्क संबधित जानकारी के कॉलम में जाये। 
  • आवेदन आप लोक सेवा केंद्र पर जा कर या स्वयं ऑनलाइन कर सकते है। 
  • आपको ऑनलाइन APPLY पर क्लिक करना होगा। यह सेवा निः शुल्क होती है। 
  • सिटीजन होगा ओपन पेज का लॉगिन अधिकारी / केंद्र सेवा लोक / सिटीजन/ लोक सेवा केंद्र/ अधिकारी लॉगिन 
  • इसमें आपकी यूजर आईडी, पासवर्ड और कॅप्टचा इंटर करे। और लॉग इन बटन पर क्लिक करे। 
  • जातिप्रमाण पत्र का ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा उसमे सभी जरुरी जानकारी भर के फॉर्म जमा करे । 
  • आपको एक पंजीकरण क्रमांक मोबाइल पर भेजा जायेगा। इसे संभाल कर रखे।  
  • इस पंजीकरण क्रसे आप अपना डिजिटल जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड (mp Digital jati praman patra ) कर सकते है। 

Samagra ID Aadhaar link e-KYC 2023

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समग्र पोर्टल को शुरू किया गया है। यह एक समग्र नागरिक पोर्टल है। Samagra Portal पर राज्य शासन द्वारा शुरू की गयी योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंच को प्रभावी बनाने एवं योजनाओं का सरलीकरण किया जा रहा है। सरकारी योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले, इसके लिए समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक किया जा रहा है। पोर्टल पर Samagra ID Aadhaar linking Process करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है। 

समग्र आईडी आधार लिंक आवश्यक दस्तावेज -

  • आधार कार्ड 
  • समग्र आईडी 
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर 

समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक ऐसे करे -

Samagra ID Aadhaar linking eKYC Process: समग्र आईडी कार्ड से आधार लिंक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - samagra.gov.in पर जाए ! 
  • इसके बाद समग्र पोर्टल में ई-केवाईसी करने के Samagra - Citizen Services Portal 
  • समग्र सदस्य आईडी तथा कोड दर्ज करे। 
  • खोजे बटन पर क्लिक करे । 
  • मोबाइल नंबर दर्ज कर प्राप्त OTP दर्ज करे। 
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज कर ओटीपी भेजे को चुने । 
  • आधार से लिंक मोबाइल पर OTP आएगा, उसे दर्ज कर सत्यापित करे। 
  • जानकारी मिलान करने के बाद, निकाय को भेजे बटन पर क्लिक करे । 
समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के बहुत सारे फायदे है जैसे सरकारी योजनाओ की सब्सिडी राशि सीधे पात्र लोगो को मिलेगी, राशन कार्ड पात्रता पर्ची, नौकरी भर्ती, स्कूलों में प्रवेश और भी बहुत सी योजनाओ में लाभ मिलेगा। इसके लिए आपको अपनी समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करना होगा। क्योकि योजनाओ का लाभ उसी व्यक्ति को मिलेगा, जिसका आधार कार्ड पोर्टल आईडी से लिंक रहेगा। 

No comments

Powered by Blogger.