Career Guidance Program 2024
करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम
लोक शिक्षण संचालनालय,मध्यप्रदेश द्वारा यूनिसेफ भोपाल के सहयोग से सीएम राइज़ एवं पीएमश्री विद्यालयों के साथ-साथ समस्त शासकीय हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल में करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए करियर वेबिनार श्रृंखला के तीसरे सत्र का आयोजन 26 जून (बुधवार) को किया जा रहा है |
जिसमें समस्त शासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं, 10 वीं में अध्यनरत विद्यार्थी सुबह 11 से 12:30 बजे तक एवं कक्षा 11वीं, 12 वीं में अध्यनरत विद्यार्थी दोपहर 2 से 3.30 बजे तक अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करें; इसके लिए अपने स्तर से समुचित प्रयास करें।
यूट्यूब लाइव का लिंक पृथक-पृथक निम्नलिखित है-
Grade 9-10
Date : 26.06.2024 (11.00 AM to 12:30 PM)
Session 3: Mind mapping, Identifying subjects to choose after 10th
Link : https://youtube.com/live/g53qG8bCCJk?feature=share
Grade 11-12
Date : 26.06.2024 (02.00 PM to 3:30 PM)
Session 2: Choice making, Making a plan
Link : https://youtube.com/live/pOhD4SHYS6c?feature=share
अत: करियर मार्गदर्शन के नोडल शिक्षक, प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर तथा करियर मार्गदर्शन हेतु कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को समय सारणी अनुसार वेबीनार सीरीज में सहभागिता सुनिश्चित करवाने हेतु सूचित करें।
इस हेतु सर्कुलर में भी यूट्यूब लाइव से जुड़ने के लिए लिंक एवं दिशा-निर्देश दिया गया है।
Post a Comment