DISTRICT LEVEL KALA UTSAV 2024
जिला स्तरीय कला उत्सव संपन्न
शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी एस बघेल के मार्गदर्शन में 4 अक्टूबर को किया गया । छिंदवाड़ा जिले के सात विकासखंडों की विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि श्रीमती अलका श्रीवास्तव प्राचार्या एम एल बी स्कूल श्रीमती अलका श्रीवास्तव थी । कार्यक्रम के संयोजक नोडल अधिकारी प्राचार्य दिनेश भट्ट के निर्देशन में नोडल दल के सदस्य श्री शेखर सरदेशपांडे, श्रीमती भावना शर्मा, श्रीमती गरिमा बत्रा द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं क्रियान्वयन किया गया।
निर्णायकों की भूमिका वरिष्ठ रंगकर्मी सचिन वर्मा, चित्रकार रोहित रूसिया, कत्थक नृत्य गुरु पियूष मोटगरे, शास्त्रीय गायक श्री ओशीन धारे , तबला शिक्षक धर्मेंद्र विश्वकर्मा द्वारा निभाई गई। प्रतियोगिता परिणामों में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी इस प्रकार हैं
- -एकल गायन शास्त्रीय भावना वर्मा चौरई
- लोक गायन शिवांश वैद्य गुरैया,
- समूह गायन रिया चौकसे एवं साथी सी एम राइस गुरैया,
- एकल वादन अवनद्य वाद्य देव सेठिया छिंदवाड़ा, सर्वज्ञ वैष्णवी डेहरिया परासिया ,
- समूह नाटक में पलक साहू एवं साथी
- चित्रकला में गार्गी पराड़कर ,
- मोनो एक्ट में श्रुति हेडाऊ छिंदवाड़ा,
- मिमिक्री विप्र वर्मा गोरिया,
- कहानी वाचन अक्षिति शुक्ला सौसर
- एकल नृत्य अक्षरा सोनारे मोहखेड़,
- समूह नृत्य में प्रियंका एवं साथी अमरवाड़ा,
- मूर्तिकला में प्रतीक्षा प्रजापति छिंदवाड़ा,
- स्वदेशी शिल्प अर्पित सोनी सोनाखार
---------------------------------
प्रेषक -,
जिला नोडल अधिकारी
दिनेश भट्ट
प्राचार्य शासकीय जवाहर कन्या हाई स्कूल छिंदवाड़ा
Post a Comment