DEO MONITORING

 







आज दिनांक 21 सितम्बर 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी एस बघेल द्वारा शासकीय हाईस्कूल सांख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरढ एवं शासकीय हाईस्कूल खापाकलां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । शासकीय हाईस्कूल सांख का 11.10 बजे निरीक्षण के समय शाला बंद पाई गई कोई भी शिक्षक उपस्थित नही पाया गया । माध्यमिक शाला मे 3 शिक्षक मे से 1 शिक्षक उपस्थित मिले व 2 शिक्षक अनुपस्थित मिले । शाला का भी निरीक्षण किया गया जिसमे हेंडवाश के नल टूटे पाये गये । हैंडवाश यूनिट क्षतिग्रस्त पााई गई । कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता को देखते हुये प्राचार्य श्रीमति सुनीता चैाहान , आनंद द्विवेदी उमाशि, जी डी बिसेन उमाशि, चैतराम वानखेडे, आर आर वर्मा वरिष्ठ अध्यापक, एस के उइके उमाशि, श्रीमति निधि मिश्रा उमाशि, श्रीमति विनिता रैकवार उमाशि का एक दिन का वेतन रोका जा रहा है और साथ ही उनको शासकीय कार्यो में एवम अनियमित उपस्थिति को देखते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है । शास उमावि उमरहर के निरीक्षण के समय 2 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये उनका भी 01 का वेतन रोका जा रहा और एस.सी.एन जारी किया जा रहा है । वर्तमान में तिमाही परीक्षाएं चल रही है आज परीक्षा का गैप था इस कारण छात्रों की उपस्थिति कम पाई गई।रही । इसी तरह शास हाईस्कूल खापाकला मे सभी शिक्षक उपस्थित मिले । शाला में बच्चे भी उपस्थित पाए गए।

    इसी तरह सहायक संचालक श्री डी पी डेहरिया द्वारा शासकीय उमावि लावाघोघरी, मैनीखापा, काराघाट कामठी पांढुर्ना, प्रधान घोघरी, सावंरीबाज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । सभी शालाओ मे शिक्षको से पाठयक्रम कोर्स को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये गये और सभी कक्षो की व्यवस्थआों का निरीक्षण किया ।

No comments

Powered by Blogger.