ऑनलाईन ‘’आनंद सभा’’ आनंद की बात बच्चों के साथ
ऑनलाईन ‘आनंद सभा’’ आनंद की बात बच्चों के साथ
राज्य आनंद संस्थान बच्चों के बीच सकारात्मकता को बढ़ाने तथा उनको मानवीय मूल्यों से परिचित कराने के उद्देश्य से ऑनलाईन ‘’आनंद सभा’’ का आयोजन कर रहा है । इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को कहानियों के माध्यम से जीवन में सकारात्मकता लाने के बारे में चर्चा की जावेगी तथा उनका मनोबल बढ़ाने के प्रयास किए जा सकेगे ।
यह कार्यक्रम प्रत्येक शुक्रवार को सायं 04 से 05.30 बजे तक किया जाएगा ,जिसमें अलग-अलग शिक्षकों / आनंदम सहयोगियो द्वारा बच्चों से चर्चा की जानी है ।
ऑनलाईन ‘’आनंद सभा’’ का पहला सत्र दिनांक 18 जून दिन शुक्रवार को सायं 04 बजे से किया जाना निश्चित हुआ है । इस कार्यक्रम हेतु राज्य आनंद संस्थान द्वारा फेसबुक एवं यूट्यूब पर एक लिंक उपलब्ध करायी जाएगी । सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के 12 से 18 वर्ष के बच्चों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए।
वेबेक्स का लिंक नीचे दिया गया है।
आनंद की बात बच्चों के साथ
आनंद सभा: विद्यार्थियों के साथ सकारात्मक व प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से मानवीय मूल्यों की बात
Meeting number: 1848478377
When: Friday, 18 June 2021, 4:00 pm (1 hr 30 mins)
https://anandsansthanmp.webex.com/anandsansthanmp/j.php?MTID=mcb069be93bfc96112c10f5e7e786ab45
आनंद सभा: विद्यार्थियों के साथ सकारात्मक व प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से मानवीय मूल्यों की बात
Meeting number: 1848478377
जयश्री कियावत,
आयुक्त लोक शिक्षण
Post a Comment