MEGA APAAR DIWAS | मेगा अपार दिवस
MEGA APAAR DIWAS | मेगा अपार दिवस
राज्य शिक्षा केंद्र से APAAR के संबंध में जारी निर्देश क्र. 5266 दिनांक 18-11-2024 और आयुक्त लोक शिक्षण के निर्देश क्र. APAAR/NCrF/2024/ 1927 दिनांक 28-11-2024 के परिपालन में प्रत्येक माह में 9 और 10 को "मेगा अपार दिवस" का आयोजन जिले में किया जाना है।
1. सभी स्कूलों में अपार आई.डी. का प्रचार प्रसार करना है (प्रातः की प्रार्थना सभा में)। अपार आई.डी. के महत्त्व और इसके उपयोग वाले विडियो दिखाये जाये।
2. स्कूलों में PTA मीटिंग करके सभी अभिभावकों को अपार आई.डी. बनाने में सहयोग के लिये प्रेरित करें।
3. सभी निजी और शासकीय स्कूलों के प्रबंधन और प्राचार्य की बैठक करके सभी विद्यार्थियों की अपार आई.डी. बनाने के लिये प्रेरित करें।
How to prepare for 2025 board exams?
4. जिला शिक्षा अधिकारी और DPC "नर्सरी से कक्षा 12" के सभी बच्चों की अधिक से अधिक अपार आई.डी. निर्माण के लिए रणनीति तैयार कर के इसका अमल सुनिश्चित करेंगे।
आदेशानुसार
आयुक्त,
लोक शिक्षण, म. प्र.
Post a Comment