जनकल्याण पर्व के अंतर्गत करियर काउंसलिंग || Career counseling under Jankalyan Parv

जनकल्याण पर्व के अंतर्गत करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन



छिन्दवाड़ा, मध्यप्रदेश: जनकल्याण पर्व पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर काउंसलिंग दी जा रही है। जिलें में 28 दिसम्बर तक चलने वाले इस अभियान में विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग की जायेगी। इस अभियान में कैरियर काउंसलर और मास्टर ट्रैनर विद्यार्थियों को पढ़ाई के बाद कैरियर के चयन संबंधी परामर्श दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 18 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक जन कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रदेश के हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में कैरियर काउंसलिंग की जा रही है इसी श्रृंखला में जिला छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जी एस बघेल, ADPC समग्र शिक्षा अभियान श्री गिरीश शर्मा,जिला नोडल अधिकारी राकेश डेहरिया व परेश वर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन सभी ब्लॉक के काउंसलर व मास्टर ट्रेनर द्वारा लगभग 25-30 विद्यालयों में पहुंचकर 10वीं के विद्यार्थियों को विषय चयन व 12 वीं के विद्यार्थियों को विषयानुसार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्त्वपूर्ण टिप्स व नौकरी से संबंधित जानकारियों के साथ साथ विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों व उनके मन में उत्पन्न सवालों का जवाब दे कर मार्गदर्शन दिया जा रहा है।


जनकल्याण पर्व के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन की योजनान्तर्गत करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो 18/12/2024 से 28/12/2014 तक चलेगा। छिन्दवाड़ा जिले में इस कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग में काफी उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रत्येक ब्लॉक से 2 या 3 राज्य व संभाग स्तर पर प्रशिक्षित करियर काउंसलर अपने-अपने ब्लॉक में हाई व हायर सेकंडरी विद्यालय में विद्यार्थियों की करियर काउंसिलिंग कर रहे हैं। 

कैरियर काउंसिल शिविर पीएमश्री स्कूल, शासकीय हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल और छात्रावासों में आयोजित हो रहे हैं। कैरियर काउंसिल शिविर विद्यार्थियों को कौशल आधारित रोजगार, उच्च शिक्षा के विकल्प, विदेश में पढ़ाई और प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों के संबंध में विशेष रूप से परामर्श दिया जा रहा है। विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके द्वारा चुने गए क्षेत्रों में आगे बढ़कर अपनी नई पहचान बनाने में मार्गदर्शन प्रदान करना है जो कि एक सराहनीय कदम है। 


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षाधिकारी श्री जी. एस. बघेल, एडीपीसी श्री गिरीश शर्मा, श्री मो. साबिर फ़ारुकी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में कार्यक्रम नोडल श्री राकेश डेहरिया व श्री परेश सिंह वर्मा का विशेष योगदान रहा है जिसके फलस्वरूप तामिया ब्लॉक के काउंसलर एहतेशाम उद्दीन सिद्दीकी व संदीप मेहरा ने सीएम राइस स्कूल, तामिया, शा. उ. मा. वि. देलाखारी, शा. उ. मा. वि. इटावा, शा. उ. मा. वि. बिजौरी, शा. उ. मा. वि. कुर्सीढाना के विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए सर्वोचित मार्गदर्शन दिया है। उन्होंने स्मार्ट क्लासेज़, पीपीटी (पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन) और अन्य आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके विद्यार्थियों को आकर्षक और रोचक तरीके से जानकारी प्रदान की है जिससे विद्यार्थियों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला।

इसके अलावा, तामिया बीईओ श्री अनूप कैचे के मार्गदर्शन में उक्त विद्यालयों के प्राचार्यों का भी विशेष सहयोग और समर्थन रहा। यह  सफल कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में जरूर मदद करेगा।



करियर काउंसलिंग में जिला नोडल अधिकारी श्री परेश वर्मा द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया शासकीय हाई स्कूल मालन बाड़ा
























No comments

Powered by Blogger.