राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में चमके छिंदवाड़ा के सक्षम और वसुंधरा – भोपाल बना गवाह || State Level Skill Exhibition

राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी भोपाल में छिंदवाड़ा जिले के सक्षम चौरसिया एवं वसुंधरा कवरेती  की सहभागिता


 स्कूल शिक्षा विभाग  द्वारा भोपाल के शिवाजी नगर स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल में स्टार प्रोजेक्ट अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी का आयोजन 22 नवंबर को किया गया था lजिसमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी एस बघेल एवं एडीपीसी श्री गिरीश शर्मा के  निर्देशन में छिंदवाड़ा जिले के सक्षम चौरसिया जो की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव ट्रेड आई.टी.के कक्षा 11के विद्यार्थी है एवं वसुंधरा कावरेती ट्रेड कृषि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुर विकासखंड तामिया की छात्रा है l दल के अन्य सदस्य जिला व्यावसायिक समन्वयक डॉ. साबिर फारुकी एवं जैतपुर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती राजेश्वरी विश्वकर्मा के द्वारा राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में अपने मॉडल को प्रदर्शित किया गयाl विद्यालय में विद्यार्थियों की प्रतिभा को दर्शाने, उद्यमशीलता की भावनाओं को बढ़ाने एवं उनके कौशल विकास के प्रोत्साहन हेतु विद्यालय स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है l जिनमें से विद्यालय के प्रथम पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों के द्वारा जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में सहभागिता की जाती हैं l जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त मॉडल को राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने हेतु अवसर  प्रदाय किया जाता हैl दोनों विद्यार्थियों के मॉडल डिफेंस रोबोट एवं एकीकृत खेती को कौशल प्रदर्शनी में बहुत सराहा गया l दोनों विद्यार्थियों को  विभाग द्वारा राज्य से बाहर पांच दिवसी स्किल एक्सपोजर विजिट के लिए माह दिसंबर में ले जाया जाएगा l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.