शैक्षणिक संस्थानों में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा | Pride Day fortnight

शैक्षणिक संस्थानों में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा: छात्रों ने दिखाया संस्कृति और इतिहास का संगम।






छात्रों ने जनजातीय गांव का भ्रमण कर उनके रहन-सहन , बोली व संस्कृति का किया अवलोकन

जनजातीय समाज का प्रकृति से होता है गहरा रिश्ता :- श्री गोपालसिंह बघेल  डी.ई.ओ.

 शासकीय बालक उमावि चाँद का आयोजन
------------------------------------------------------------
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा आबा धरती भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती से जनजातीय गौरव गाथा से आम जनमानस को अवगत कराने हेतु पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में जिले के शैक्षणिक संस्थानों में मध्यप्रदेश जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है विद्यालय के पखवाड़ा प्रभारी शिक्षक राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि जारी कैलेंडर अनुसार आज छात्रों को जनजातीय-गांव का भ्रमण व उनकी संस्कृति से परिचय कराना था ।जिस हेतु  छात्रों के दल को तैयार कर जनजातीय ग्राम रगड़ा का अवलोकन कराया गया। सर्वप्रथम भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य श्री अनिल तागड़े द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई । भ्रमण दल श्री राकेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में मार्गदर्शी शिक्षक श्री गोविंद सिंह महड़ोले , सुश्री सपना पाटिल , श्रीमती संध्या साहू ,श्री रघुनाथ वर्मा,श्री समीर कुरैशी  के साथ ग्राम पंचायत दिलावर मोहगांव के ग्राम रगड़ा पहुंचा । दल के छात्रों ने जनजातीय रहन-सहन व उनकी संस्कृति पर प्रश्नोत्तरी तैयार की थी जिस पर उस ग्राम में घर घर जाकर नौजवान, बुजुर्गों व माताओं से बात की गई कि उनके घर पहले कैसे होते थे, घरो में मिट्टी से कौन कौन सी कलाकृति बनाते थे, मिट्टी के बर्तन में अनाज रखने  की व्यवस्था कैसे करते थे । जनजातीय समाज त्यौहार कैसे व कब मनाते है कौन कौन से देवी देवता को पूजते है । पहले कौन कौन से पकवान भोजन में बनाते थे अब क्या बनाते है । एक बुजुर्ग श्री सहतु ककोडिया ने छात्रों से गोंडी भाषा मे बात की और गीत सुनाया और साज वृक्ष का गोंडी समाज मे महत्व बताया जिसे सुनकर छात्र बहुत रोमांचित हुए। फिर पूरे ग्राम में जगह जगह स्थापित देवी देवताओं को देखकर ग्राम के रगड़ा देव पर जाकर छात्रों ने माथा टेका और स्वल्पाहार किया। तदुपरांत समीप की पहाड़ी जहां ऊपर आदिवासियों के देव विराजमान है वहां जाने हेतु एक छोटी सी पगडंडी व लुढ़कते पत्थरो के बीच सजगता से चलते हुए सभी पहाड़ी पर चढ़ आएं जहां से भगवान शिव व बंजारी माता के दर्शन कर आसपास स्थित रगड़ा जलाशय, खपाबिहारी जलाशय का विहंगम दृश्य का अवलोकन किया । इस अवसर पर पहाड़ी पर स्थित चट्टानों से अवगत कराया गया जो लाखों वर्ष पूर्व ज्वालामुखी के लावा के ठंडा होने बनी है । सभी छात्रों को जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के जनजातीय गौरव के संदेश को सुनाया गया। सुश्री सपना पाटिल व श्रीमती संध्या साहू ने जनजातीय समाज की मानव की प्रगति में योगदान पर प्रकाश डाला गया । श्री गोविंद सिंह महड़ोले द्वारा उनके जंगलों के समीप रहने के कारण का उल्लेख किया गया  । श्री रघुनाथ वर्मा व श्री समीर कुरैशी ने छात्रों को उनकी समृद्ध संस्कृति व रीति रिवाज की जानकारी दी । श्री राकेश कुमार मालवीय ने मध्यप्रदेश में जनजातीय समाज की उपस्थिति एवम उनके द्वारा पुरा पाषाण, पाषाण काल व कृषि में किये गए उल्लेखनीय कार्य को समझाया। छात्रों ने भी अपने कौतूहल को शांत करने प्रश्न पूछें। इस दल में विकास पुरी, अनुराग कहार, नवींन यादव, कुलदीप यादव, ऋषभ विश्वकर्मा, सचिन वर्मा, विशाल पुरी, दुर्गेश वर्मा, जय, सूर्यदीप चौरिया, शेखर यादव , लक्की वर्मा, रमन वर्मा , जैनुल कुरैशी शामिल थे।










 दिनांक 25 /11/ 2024 को शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल तामिया, जिला -छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश  में जनजाति गौरव पखवाड़ा के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के द्वारा जनजाति क्षेत्र में ग्रामीण भ्रमण किया गया और वहां रहने वाले लोगों के रहन-सहन के बारे में जानकारी एकत्र की गई।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत  नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया 
Click Here -->   https://youtu.be/fRrKz1KRAK4

उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों ने रविवार को पातालकोट का शैक्षणिक भ्रमण प्राचार्य महोदय के आदेश अनुसार किया लगभग 100 विद्यार्थी और 10 शिक्षक ने पातालकोट जाकर वहां के निवासियों से उनकी जीवन शैली और परंपरा को बड़े रुचि और उत्साह के साथ जाना समझा


जनजाति गौरव पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के लगभग 300 विद्यार्थियों को बादल भोई राज आदिवासी संग्रहालय का भ्रमण कराया गया जिससे विद्यार्थियों ने जनजातियों के जीवन, परंपराओं, त्यौहार, लोक कला, लोक नृत्य को जाना समझा





आज दिनाँक 26.11.2024 को शा.  उ. मा. वि.रामपुर  में संविधान दिवस एवं  बिरसा मुंडा जयंती भारतीय आभा उत्कर्ष  के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर किया गया जिसमें ग्राम प्रमुख सरपंच सचिव एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक समापन समारोह में उपस्थित हुये







No comments

Powered by Blogger.