Tuesday, November 5, 2024

मूल शिक्षा प्रतियोगिता | Basic Education Competition

मूल शिक्षा प्रतियोगिता | Basic Education Competition






द इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉनशिएसनेस (ISKON) द्वारा भगवद गीता आधारित मूल्य शिक्षा प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक क्रमश: कक्षा 9,10, 11 एवं 12 के विद्यार्थियो हेतु आयोजित की जानी है। सभी परीक्षाएँ दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक केवल में आयोजित की जाएंगी। राज्य स्तरीय फाइनल्सः प्रत्येक जिले में कक्षा के शीर्ष प्रदर्शन करने स्कूल वाले छात्र राज्य-स्तरीय फाइनल्स में 10 दिसंबर 2024 को उज्जैन में गीता महोत्सव के दौरान माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भाग लेंगे। ऐसे लगभग 220 प्रतिभागी एवं शिक्षक व शिक्षिकाएं 09 दिसंबर शाम से 11 दिसंबर रात्रि तक उज्जैन में गीता महोत्सव में भाग ले सकते हैं ।

-

• परीक्षा का पाठ्यक्रमः कृपया परीक्षा और पाठ्यक्रम आदि के विवरण के लिये वेबसाइट www.gitacontest.in पर जाएं।

स्कूलों में अधिक से अधिक छात्रों की प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित करें । प्रतियोगिता से संबंधित बुकलेट्स लिंक के माध्यम से प्रषित है।

 इस्कॉन के द्वारा आयोजित की जाने वाली मूल शिक्षा प्रतियोगिता के संबंध में  प्राचार्य विद्यार्थियों को सहभागिता हेतु प्रेरित करें एवं आवश्यक पाठ्य सामग्री उपरोक्त लिक के माध्यम से प्रेषित करें

  • Level 1- All students have to prepare 
  • Level 2- only district toppers from each class have to prepare for exam at Ujjain
Material Link - Click Here

हरे कृष्ण 
मध्यप्रदेश सरकार एवं ISKCON लेकर आया है 
Value Education Contest
जो की, श्रीमद भगवद गीता के शिक्षा पर आधारित है

मध्यप्रदेश के सभी स्कूल में, यह आयोजित हो रही है

इस प्रतियोगिता में कौन भाग ले सकता है ?
-> सभी विद्यार्थी कक्षा 9, 10, 11, 12

क्या हिंदी और ENGLISH दोनों भाषा में प्रतियोगिता होगी ?
-> जी हाँ 

कहाँ  से पढाई करनी है ?
-> यहाँ से आप Online पुस्तक डाउनलोड कर लीजिये 

यह प्रतियोगिता कब होगी ?
LEVEL 1 सभी कक्षा 9 से 12 तक के लिए (पाठ्यक्रम ऊपर दिए गए link, कृपया LEVEL 1 वाली पुस्तक पढ़े )
26 NOV - Class 9th
27 NOV - Class 10th
28 NOV - Class 11th
29 NOV - Class 12th

LEVEL 2 
10 DEC उज्जैन में होगा जिसमे , जिले के सभी कक्षा के Topper भाग लेंगे 
 (पाठ्यक्रम ऊपर दिए गए link, कृपया LEVEL 2  वाली पुस्तक पढ़े )

सभी स्कूलों के बच्चो को भाग लेना अनिवार्य है 

प्रतियोगिता पुरुस्कार
सभी जिले के Topper को एवं राज्य के 3 Topper को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विशेष सम्मान एवं उज्जैन दर्शन एवं विशेष पुरुस्कार 

अधिक जानकारी के लिए

No comments:

Post a Comment