PMSHRI SCHOOL ACTIVITY 2024-25
पीएम श्री विद्यालय के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में दिखाया जलवा
मोहखेड़:- ग्रामीण क्षेत्र में पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिसापुर कला में विगत दो महीनो से रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत आत्मरक्षा ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 27 तारीख को शुक्ला ग्राउंड छिंदवाड़ा में आयोजित की गई पीएम विद्यालय के स्पोर्ट्स कोच श्री अर्जुन कामडे ने बताया कि विद्यालय से आठ बच्चों ने प्रतिनिधित्व किया था जिसमे प्रथम स्थान जीत वंशकार संजीवनी रत्ने द्वितीय स्थान आकाश नाविक अर्जुन मोहने ललिता मोहने
तृतीय स्थान तन्वी मोहने
नर्मदा चौरिया शीतल मालवीय प्रतियोगिता मे वजन अनुसार खिलाड़ियों को मेडल प्राप्त हुए यह उपलब्धियां पर संकुल प्राचार्य भगवान सिंह उईके व्याख्याता श्रीमती संध्या फंडानीस उच्च माध्यमिक शिक्षक शशिकांत नागले श्रीमती रेखा राउत प्रधान पाठक रामपतीलाल जांगड़े शिक्षक जितेंद्र खरपुसे सेवन बरकडे गजेंद्र सिंह रघुवंशी विनोद वर्मा अशोक भूषणकर एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका स्टाफ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई आशीर्वाद प्रदान किया और उनको उज्जवल भविष्य कामना की
3 गोल्ड,9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज पी एम श्री पाठई ने जीता
जिला छिंदवाड़ा में दिनांक 26.10.2204 एवं 27.10.2024 को दो दिवसीय 15 वॉ स्टेट ओपन इंडियन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कराटे प्रतियोगिता में पी एम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाठई पांढुरना जिला पांढुरना की 30 बालिकाओं ने भाग लिया । जिसमें से बालिकाओं ने 3 गोल्ड, 9 सिल्वर, और 10 ब्रॉन्ज मैडल कुल 22 मैडल बालिकाओं ने प्राप्त किया । संस्था प्रमुख श्री जे एस उईके, वरिष्ठ शिक्षक श्री सहनलाल धुर्वे मनीष कटरे खेल प्रभारी श्री हेमराज मानेश्वर व्ही आर साहू विनीता इवनाती मेम और विद्यालय परिवार की ओर से छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी गई। आत्मरक्षा प्रशिक्षण के ट्रेनर श्री मनोज कुसराम की मेहनत मार्गदर्शन के लिए शाला परिवार की ओर से बधाई दी गई।
TLM Mela PMShri Govt.Adarsh girls higher secondary school parasia chhindwara
विज्ञान मेला (प्रदर्शनी)का आयोजन पी एम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाठई पांढुरना जिला छिंदवाड़ा
Division level per vad vivad compitition me PMShri Government Higher secondary school Kundali kla Block parasiya District Chhindwara ki student ku Ruchi Karade Pita shri s
ahdev Karade First Prize prapt kiya School Family ki or se Congratulations
पीएम श्री शा उ मा वि उमरेठ के छात्र अरुण प्रजापति ने संभाग स्तर पर विद्या वैभव प्रश्नोत्तरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
पी एम श्री देलाखारी के छात्र देवेन्द्र यादव ने जिला में प्रथम और संभाग में तीसरा स्थान प्राप्त किया 25 दिवसीय कार्ययोजना अंतर्गत 4 गतिविधियों का जिला स्तर पर दिनांक 24.10.2024 को और संभाग स्तर पर दिनांक 25.10.2024 को आयोजन किया गया । " डिजिटल क्वेस्ट " गतिविधि में पी एम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देलाखारी जिला छिंदवाड़ा के छात्र देवेन्द्र यादव ने जिला स्तर पर प्रथम और संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरान्वित किया। छात्र की सफलता के लिए संस्था प्रमुख श्री ए के यादव,वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, खेल प्रभारी श्री जितेंद्र मिश्रा, VT श्री शैलेन्द्र चौहान और विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं ।
पी एम श्री पाठई के छात्र ने जिला में प्रथम और संभाग में तीसरा स्थान प्राप्त किया
25 दिवसीय कार्ययोजना अंतर्गत 4 गतिविधियों का जिला स्तर पर दिनांक 24.10.2024 को और संभाग स्तर पर दिनांक 25.10.2024 को आयोजन किया गया । " स्थानीय स्थलों को जाने" गतिविधि में पी एम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाठई पांढुरना जिला छिंदवाड़ा के छात्र दीपांशु डोंगरे ने जिला स्तर पर प्रथम और संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर संस्था के नाम को गौरान्वित । छात्र की सफलता के लिए संस्था प्रमुख श्री जे एस उईके वरिष्ठ शिक्षक श्री सहनलाल धुर्वे, मनीष कटरे खेल प्रभारी श्री हेमराज मानेश्वर व्ही आर साहू विनीता इवनाती मेम और विद्यालय के समस्त स्टॉफ की ओर छात्र के उसके उज्जवल भविष्य कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं ।
PM SHRI HSS UMRETH me vidhayak ji dwara smart class deul dex pradan ki gai avam janpratinidhi dwara cycle vitran ka karyam hua 🙏
आज दिनांक 24.10.2024 को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री योगीराज वानोडे सर द्वारा पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाठई पांढुरना छिंदवाड़ा का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण दौरान पी एम श्री योजना के तहत आवंटित मद की उपयोग से संबंधी विंदुवार जानकारी बच्चों की कक्षा बार निषीक्षण किया नोट बुक पाठ्यक्रम आदि की जानकारी ली गई।
No comments:
Post a Comment