Organization of District Level Skills Exhibition 2024-25
जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी का आयोजन
समग्र षिक्षा अभियान (सेकेण्डरी एजुकेषन) की व्यावसायिक षिक्षा योजना एवं स्टार प्रोजेक्ट अंतर्गत जिला स्तरीय कौषल प्रदर्षनी का आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर को शास.मलब.कन्या उमावि. छिदवाड़ा में संपन्न हुई। प्रदर्षनी का औपचारिक शुभारंभ जिला षिक्षा अधिकारी, श्री जी.एस.बघेल एवं पुरूस्कारों का वितरण श्री शेषराव यादव जी, सदस्य जिला आपदा प्रबंधन समिति एवं जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, जिला - छिंदवाड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री यादव जी द्वारा जिलें की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से आये विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में ऊंचाईयों पर पहुंचने के लिए बड़े लक्ष्य बनाये एवं कठिन परिश्रम व कड़ी मेहनत से लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत करने वाले विद्यार्थी हर परिस्थितियों से निकलकर अपना मुकाम हासिल करते है, क्योंकि कठिनाईयों से जूझना इनकी दिनचर्या का हिस्सा होता है। इस अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में व्यावसायिक षिक्षा मील का पत्थर साबित हो रही है। व्यावसायिक षिक्षा के द्वारा विद्यार्थियों को आवष्यक कौषल प्रदान करना, रोजगार एवं स्वरोजगार की क्षमता बढ़ाना, व्यक्तित्व विकास में सहायता, प्रतिस्पर्धात्मकता एवं नवाचार को बढ़ावा मिलता है। इस प्रदर्षनी में जिलें के 65 विद्यालयों द्वारा माॅडल, पोस्टर एवं लघु नाटिका विधाओं में सहभागिता की गई थी।
आभार प्रदर्षन जिलें के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री गिरीष शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला व्यावसायिक समन्वयक डाॅ.एस.फारूकी, सी.एम.राईज प्राचार्य, श्री ए.एच.खान एवं मूल्यांकनकर्ता श्री अनिल नासेरी, श्रीमती ए.सहाय, श्रीमती प्रतिभा चैरसिया, श्री पी.डबली, श्री एम.पवार, श्री वाते, श्री दिनेष भट्ट, श्री आर. वसूले, डाॅ. मनीषा जैन, उपस्थित थे एवं कार्यक्रम का संचालन श्री धीरेन्द्र दुबे द्वारा किया गया।
SKILL EXPO PHOTO GALLERY 2024
Post a Comment