Step-by-Step Guide to Enrolling in the Vimarsh Portal

 सत्र 2024-25 के नामांकन एवं विद्यालय की अधोसंरचना (MIS) की जानकारी विमर्श पोर्टल पर दर्ज 



सत्र 2024-25 के नामांकन एवं विद्यालय की अधोसंरचना की जानकारी दर्ज करने की सुविधा विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध है। प्राचार्य लॉगइन से वर्तमान सत्र के कक्षावार माध्यमवार एवं विषयवार नामांकन तथा विद्यालय के अधोसंरचना (MIS) - मूलभूत संरचना, फर्नीचर, कार्यरत कर्मचारी इत्यादि की जानकारी विमर्श पोर्टल पर दर्ज की जाना है।
                 विद्यालय द्वारा पोर्टल पर दर्ज की गई जानकारी के आधार पर ही परीक्षा हेतु प्रश्न-पत्र पाठ्यपुस्तक एवं विद्यालय के विकास हेतु अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेगी। अतः दिनांक 10.08.2024 तक समस्त प्राचार्यों से समस्त जानकारी विमर्श पोर्टल पर दर्ज करवाना सुनिश्चित करें ।

STEP BY STEP PROCESS - CLICK HERE



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.