जेआरसी ने मनाया विश्व रेडक्रॉस दिवस | World Redcross Day

 जेआरसी ने मनाया विश्व रेडक्रॉस दिवस

मानवता को जीवित रखने हेतु संवेदनशीलता बनें :- श्री गोपाल सिंह बघेल , जिला शिक्षा अधिकारी एवं अध्यक्ष जूनियर रेडक्रॉस सोसाइटी  छिंदवाड़ा



जिला जूनियर रेडक्रॉस सोसाइटी का आयोजन -

------------------------------------------------------  

 विश्व रेडक्रॉस दिवस पर श्री शीलेन्द्र सिंह जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसाइटी छिंदवाड़ा के निर्देश , श्री गोपाल सिंह बघेल जिला शिक्षा अधिकारी एवं अध्यक्ष जूनियर रेडक्रॉस सोसाइटी के आदेश अनुसार जिला स्तरीय विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन शासकीय पी एम श्री कन्या उमावि चाँद में श्री रामकुमार बघेल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चौरई की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिला संगठक श्री राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि संकुल केंद्र चाँद के शासकीय/ अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी के जे आर सी के काउंसलर व कैडेट्स के द्वारा अतिथि गण श्री रामकुमार बघेल बी ई ओ , श्री एच आर चौधरी संकुल प्राचार्य, श्री यू के बंजारे प्राचार्य ,श्री पी एस ठकरिया प्रभारी प्राचार्य को स्कोर्फ़ बोगेल लगाकर सम्मानित किया गया । अतिथियों ने रेडक्रॉस के जनक सर हेनरी ड्यूनोट के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । काउंसलर श्री किसनलाल वर्मा के द्वारा प्रार्थना का गायन किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले काउंसलर को सम्मानित किया गया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी एस बघेल के संदेश को सुनाया गया जिसमें उन्होंने मानवता के लिए संवेदनशील बनने को प्रथम सोपान बताया। अपने उद्बोधन में अतिथियों ने सर हेनरी ड्यूनोट के मानव हित मे किये गए कार्यो को याद किया और वर्तमान परिपेक्ष्य में उसकी उपयोगिता के लिए युवाओं को प्रेरित किया कि वे मानवता को जीवित रखने हेतु दूसरों की मदद करना सीखें। इस अवसर पर श्री अनिल रघुवंशी, श्री बलराम बरकोरिया श्री अरविंद कुमार पाटिल, श्री पंकज विश्वकर्मा श्री डीलसिंग मंगरोले, श्री चंद्रशेखर अयोधि सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे श्री राजकुमार रघुवंशी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश कुमार मालवीय जिला संगठक जूनियर रेडक्रॉस द्वारा किया गया।
























Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.