नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना अन्तर्गत ऐसे विद्यालय जहाँ सत्र 2023-24 व्यावसायिक शिक्षा के ट्रेड / जॉबरोल कक्षा 10वीं एवं 12वीं में संचालित है उन विद्यालयों में अध्ययनरत व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों की 20 दिवसीय ऑन द जॉब ट्रेनिंग (O.J.T ) दिनांक 01/05/2024 से 31/05/2024 तक की अवधि में सम्पन्न कराया जाना है। जिन विद्यालयों में OJT कार्य पूर्ण होगा उन्ही विद्यालयों में कार्यरत VIs को माह मई 2024 के मानदेय की प्रतिपूर्ति संबंधित VIP को की जावेगी।
संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य एवं VIs निकटतम इंडस्ट्रीज / इंटरप्राइजेस / संस्थान का उचित निर्धारण 01 में VTC द्वारा दिनांक 30.04.2024 तक आवश्यक रूप से प्रेषित करें। समस्त VTP उनकी कम्पनी के VIC एवं VTs को निर्देशित करें कि वे विद्यार्थियों का दिनांक 01.05.2024 से 31.05.2024 के मध्य 20 दिवस की ऑन द जॉब ट्रेनिंग (O.J.T.) सम्पन्न करावें । प्रशिक्षण उपरांत आवश्यक जानकारी निर्धारित परिशिष्ट-02 एवं 03 में दिनांक 12.06.2024 तक कार्यालय को प्रेषित करें।
ऐसे विद्यालय जहाँ सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं अथवा 12वीं में ट्रेड/जॉबरोल संचालित नही है, उन विद्यालयों में VTP के अधीन कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों (VTS) की सेवाऐं 01/05/2024 से 31/05/2024 तक के लिए स्थगित की जाती है। अतः उक्त व्यावसायिक प्रशिक्षकों VTs को माह मई 2024 का मानदेय देय नही होगा।
Post a Comment