PM Shri Vocational School Nirdesh | पीएमश्री विद्यालयों के लिए निर्देश
1. प्रचार एवं प्रसारः-
संस्था में विद्यार्थियों के प्रवेश के समय व्यावसायिक प्रशिक्षक के माध्यम से विद्यार्थियों / पालकों की काउंसलिंग करवाये । विद्यालय के केचमेंट एरिया में इस पत्र के साथ संलग्न पैम्फलेट्स / ब्रोशर का उपयोग प्रचार प्रसार हेतु करें । एस.एम.डी.सी. की बैठक में व्यावसायिक शिक्षा का महत्व बताएं एवं कौशल ज्ञान से संबंधित वीडियो का प्रदर्शन करें जिसकी लिंक विभाग के विमर्श पोर्टल ( vimarsh.mp.gov.in) पर ही गई है।
• विद्यार्थियों को नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना के बारे में जानकारी देकर प्रवेश के लिए प्रेरित किया जाये एंव विद्यालय में नोटिस बोर्ड पर व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु सूचना चस्पा की जाए ।
• प्रवेश के समय विमर्श पोर्टल से अथवा यू-ट्यूब पर वीडियो - व्यावसायिक शिक्षा की ओर बढ़ते कदम- समग्र शिक्षा 2023 अथवा गूगल पर लिंक https://www.youtube.com/watch?v=Xy-Dcabg5Ss तथा लिंक https://www.youtube.com/watch?v=vWGSedmosVE पर उपलब्ध वीडियो को सर्च कर वीडियो को प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को प्रदर्शित किया जाए।
• विद्यार्थियों को नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना के बारे में जानकारी देकर प्रवेश के लिए प्रेरित किया जाये एंव विद्यालय में नोटिस बोर्ड पर व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु सूचना चस्पा की जाए ।
• प्रवेश के समय विमर्श पोर्टल से अथवा यू-ट्यूब पर वीडियो - व्यावसायिक शिक्षा की ओर बढ़ते कदम- समग्र शिक्षा 2023 अथवा गूगल पर लिंक https://www.youtube.com/watch?v=Xy-Dcabg5Ss तथा लिंक https://www.youtube.com/watch?v=vWGSedmosVE पर उपलब्ध वीडियो को सर्च कर वीडियो को प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को प्रदर्शित किया जाए।
नामांकन -
संलग्न सूची अनुसार विद्यालय में स्वीकृत जॉबरोल में कक्षा 9वीं / 11वीं में न्यूनतम 40 विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए ।
3. व्यावसायिक ट्रेड / जॉबरोल का चयन:- व्यावसायिक शिक्षा ट्रेड / जॉबरोल का चयन, म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के आदेश क्र. / 3051/ प. स. / 2023 भोपाल दिनांक 10.07. 2023 के अनुसार भाषा के विकल्प के रूप में किया जाना है।
संस्था में विद्यार्थियों के प्रवेश के समय व्यावसायिक प्रशिक्षक के माध्यम से विद्यार्थियों / पालकों की काउंसलिंग करवाये । विद्यालय के केचमेंट एरिया में इस पत्र के साथ संलग्न पैम्फलेट्स / ब्रोशर का उपयोग प्रचार प्रसार हेतु करें । एस.एम.डी.सी. की बैठक में व्यावसायिक शिक्षा का महत्व बताएं एवं कौशल ज्ञान से संबंधित वीडियो का प्रदर्शन करें जिसकी लिंक विभाग के विमर्श पोर्टल ( vimarsh.mp.gov.in) पर ही गई है।
• विद्यार्थियों को नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना के बारे में जानकारी देकर प्रवेश के लिए प्रेरित किया जाये एंव विद्यालय में नोटिस बोर्ड पर व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु सूचना चस्पा की जाए ।
• प्रवेश के समय विमर्श पोर्टल से अथवा यू-ट्यूब पर वीडियो - व्यावसायिक शिक्षा की ओर बढ़ते कदम- समग्र शिक्षा 2023 अथवा गूगल पर लिंक https://www.youtube.com/watch?v=Xy-Dcabg5Ss तथा लिंक https://www.youtube.com/watch?v=vWGSedmosVE पर उपलब्ध वीडियो को सर्च कर वीडियो को प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को प्रदर्शित किया जाए।