PM Shri Vocational School Nirdesh | पीएमश्री विद्यालयों के लिए निर्देश

 PM Shri Vocational School Nirdesh | पीएमश्री विद्यालयों के लिए निर्देश 

 शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पीएमश्री योजनान्तर्गत व्यावसायिक शिक्षा संचालित करने के संबंध में वर्तमान सत्र 2024-25 में पीएमश्री योजनान्तर्गत प्रदेश के चयनित 48 शास. हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा में पूर्व से संचालित ट्रेड में कक्षा 9वीं/11वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को क्रमशः कक्षा 10वीं एव एवं 12वीं में प्रवेश दिया जाना है, तथा कक्षा 9वीं / 11वीं में निम्नानुसार संबंधित ट्रेड / जॉबरोल में प्रवेश दिया जायेगा :- कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ट्रेड / जॉबरोल 
 कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में पीएमश्री योजना अंतर्गत संचालित किये जाने वाले ड एवं जॉबरोल की विद्यालय वार सूची संलग्न (परिशिष्ट -1 ) अनुसार ही जॉबरोल संचालित करें ।
सत्र 2024-25 के लिये स्वीकृत नवीन विद्यालयों 546 विद्यालयों के लिये पृथक से निर्देश जारी किये जायेंगे ।
प्रदेश के स्वीकृत विद्यालयों में उपरोक्तानुसार ट्रेड / जॉबरोल संचालित करने हेतु निम्नानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।

1. प्रचार एवं प्रसारः-

संस्था में विद्यार्थियों के प्रवेश के समय व्यावसायिक प्रशिक्षक के माध्यम से विद्यार्थियों / पालकों की काउंसलिंग करवाये । विद्यालय के केचमेंट एरिया में इस पत्र के साथ संलग्न पैम्फलेट्स / ब्रोशर का उपयोग प्रचार प्रसार हेतु करें । एस.एम.डी.सी. की बैठक में व्यावसायिक शिक्षा का महत्व बताएं एवं कौशल ज्ञान से संबंधित वीडियो का प्रदर्शन करें जिसकी लिंक विभाग के विमर्श पोर्टल ( vimarsh.mp.gov.in) पर ही गई है।

• विद्यार्थियों को नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना के बारे में जानकारी देकर प्रवेश के लिए प्रेरित किया जाये एंव विद्यालय में नोटिस बोर्ड पर व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु सूचना चस्पा की जाए ।

• प्रवेश के समय विमर्श पोर्टल से अथवा यू-ट्यूब पर वीडियो - व्यावसायिक शिक्षा की ओर बढ़ते कदम- समग्र शिक्षा 2023 अथवा गूगल पर लिंक https://www.youtube.com/watch?v=Xy-Dcabg5Ss तथा लिंक https://www.youtube.com/watch?v=vWGSedmosVE पर उपलब्ध वीडियो को सर्च कर वीडियो को प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को प्रदर्शित किया जाए।

• विद्यार्थियों को नवीन व्यावसायिक शिक्षा योजना के बारे में जानकारी देकर प्रवेश के लिए प्रेरित किया जाये एंव विद्यालय में नोटिस बोर्ड पर व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु सूचना चस्पा की जाए ।

• प्रवेश के समय विमर्श पोर्टल से अथवा यू-ट्यूब पर वीडियो - व्यावसायिक शिक्षा की ओर बढ़ते कदम- समग्र शिक्षा 2023 अथवा गूगल पर लिंक https://www.youtube.com/watch?v=Xy-Dcabg5Ss तथा लिंक https://www.youtube.com/watch?v=vWGSedmosVE पर उपलब्ध वीडियो को सर्च कर वीडियो को प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को प्रदर्शित किया जाए।

नामांकन -

संलग्न सूची अनुसार विद्यालय में स्वीकृत जॉबरोल में कक्षा 9वीं / 11वीं में न्यूनतम 40 विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए ।

3. व्यावसायिक ट्रेड / जॉबरोल का चयन:- व्यावसायिक शिक्षा ट्रेड / जॉबरोल का चयन, म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के आदेश क्र. / 3051/ प. स. / 2023 भोपाल दिनांक 10.07. 2023 के अनुसार भाषा के विकल्प के रूप में किया जाना है।

4. पाठ्यपुस्तक वितरण :- व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत विभिन्न ट्रेड / जॉबरोल की पाठ्यपुस्तकें निम्नानुसार उपलब्ध करवाई जा रही हैं














No comments

Powered by Blogger.