जिला प्रशासन स्कूल शिक्षा विभाग ने लगाया पुस्तक मेला, छिंदवाड़ा में कम दामों में मिलेंगी कॉपी-किताबें और ड्रेस - Book Fair In Chhindwara

 Book Fair In Chhindwara 2024



छिन्दवाड़ा जिला प्रशासन  स्कूल शिक्षा विभाग ने छिन्दवाड़ा में 11 से 13 मई तक पुस्तक मेला लगाया गया । . इस पुस्तक मेले में सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के ड्रेस व किताबें उचित दामों पर मुहैया कराई गई . जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा खरीददारी करने की अपील की |


निजी स्कूलों की मनमानी रोकने और अभिभावकों को उचित दाम पर किताबें सहित स्कूल ड्रेस मुहैया कराने के लिए छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने नई पहल की है. इसके चलते तीन दिनों का पुस्तक मेला लगाया जा रहा है, जिसमें अभिभावक अपनी इच्छा अनुसार पुस्तक और स्कूल ड्रेस खरीद सकेंगे.



तीन दिनों तक लगा पुस्तक मेला - 

जिला स्तरीय तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में 11 से 13 मई 2024 तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक किया गया।. जिसमें सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालय, सीबीएसई, आई. सीएसई, एमपी बोर्ड व अनुदान प्राप्त विद्यालयों के ड्रेस के और स्टेशनरी विक्रेता ने अपना स्टॉल लगाया।. जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने जिले के सभी विद्यार्थियों व नागरिकों से अपील की है कि इस तीन दिवसीय पुस्तक मेले में 11 से 13 मई तक अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस व अन्य स्टेशनरी सामग्री रियायती दामों में खरीद करके मेले को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें.






No comments

Powered by Blogger.