MPTAAS PORTAL | SCHOLARSHIP SCHEME
MPTAAS PORTAL - उपयोगकर्ता पुस्तिका
PRE - METRIC - (9TH -10TH)
POST - METRIC - (11TH- 12TH)
प्री-पोस्ट मेेेेट्रिक स्कॉलरशिप योजना
9वीं से 12वीं कक्षाओं में अध्ययन करने वाले अनुसूचित जाति जनजाति के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कुल नान रिफंडेबल फीस की प्रतिपूर्ति करना है इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
पात्रता मापदंड -
- यह योजना अनुसूचित जाति जनजाति के विद्यार्थियों के लिए है ।
- आवेदक का मध्य प्रदेश का स्थाई नागरिक होना अनिवार्य है ।
- आवेदक का विद्यालय में प्रवेश लिया होना अनिवार्य है।
- अशासकीय संस्थान में छात्रवृत्ति के लिए आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय अधिकतम 600000 तक मान्य है।
आवश्यक शर्ते -
- आवेदक को हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन कराना अनिवार्य है
- प्रोफाइल पंजीयन के लिए जनजाति कार्य विभाग की वेबसाइट पर जाएं https://www.tribal.mp.gov.in
- आवेदक का आधार बैंक खाते से लिंक होना चाहिए
- आवेदक के पास का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
- समग्र आईडी ही छात्र का एडमिशन नंबर है
- आवेदक के पास विद्यालय में प्रवेश संबंधित समस्त जानकारी होनी चाहिए जैसे जिले का नाम विद्यालय का नाम जिसमें छात्र पढ़ता हो।
प्रक्रिया-
- संस्था में प्रवेश के पश्चात आवेदक प्रे एंड पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करते हैं
- संकुल प्रवेश संस्था द्वारा विद्यार्थियों के प्रवेश की पुष्टि की जाती है
- अधिकारी आवेदन एवं प्रवेश की जांच करते हैं
- आधार से लिंक बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है
- वर्तमान स्थिति की जानकारी रजिस्टर्ड ईमेल एवं s.m.s. पर भेजी जाती है
वर्तमान पोर्टल में सुविधा केवल साल 2022 23 में प्रवेशित अनुसूचित जाति जनजाति विद्यार्थियों के लिए है
Post a Comment