CMRise - Application

समस्त प्राचार्य ध्यान दें!

सी एम राइज में प्राचार्य, उपप्राचार्य, HM (MS/PS), शिक्षक, अन्य स्टाफ के आवेदन की आज अंतिम तिथि है। सी एम राइज विद्यालयों की प्रथम एवं द्वितीय सूची में सम्मिलित शिक्षक जो आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे नीचे दी गई लिंक से आवेदन कर सकते हैं। ऐसे प्राचार्य/ शिक्षक जिनके आवेदन इनकंप्लीट है एवं लॉक नहीं किए गए हैं वह भी अपना आवेदन चेक कर आज शाम तक लॉक कर सकते हैं। लॉक नहीं किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

https://vimarsh.mp.gov.in/(S(evdy5btsyrxx30ebtfhufuzk))/cmrise/home.aspx

शिक्षा विभाग की खबरे सबसे पहले जानने के लिए सब्‍सक्राइब करे- Education News

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.