शिक्षक पर्व 2021
शिक्षक पर्व 2021 में सहभागिता विषयक
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2021 के स्टेप फॉरवर्ड के रूप में तथा पैंडेमिक के दौरान शिक्षकों द्वारा किए गए अमूल्य योगदान का संज्ञान लेते हुए विगत वर्ष की भांति स्कूल शिक्षा विभाग एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दिनांक 7 सितम्बर 2021 से दिनांक 17 Sept. 2021 तक "शिक्षक पर्व 2021" का आयोजन किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत शिक्षक पर्व की थीम गुणवत्तायुक्त एवं संधारणीय स्कूलों की स्थापना भारत के स्कूलों से सीख (Quality and sustainable schools: Learnings form the schools in India) रखी गई है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 07-09-2021 को प्रात: 11 बजे किया जायेगा।
- कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा -
इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा
- शिक्षकों,
- अभिभावकों और
- विद्यार्थियों को संबोधित किया जायेगा।
- यूट़यूब,
- पीएम वेबकास्ट और
- शिक्षक पर्व वेबपेज पर होगा।
कृपया समस्त विभागीय अधिकारी/कर्मचारी/शिक्षक, प्राचार्य, अभिभावक और विद्यार्थी इस शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रह कर माननीय प्रधानमंत्री जी का संबोधन में इस कार्यक्रम में अनिवार्यत: जुडें।
- कार्यक्रम हेतु लिंक -
You tube link to MP address
https://youtu.be/Jrs3rClk8Z0
PM Webcast link -
(11:00 AM on 7th September, 2021) https://pmindiawebcast.nic.in
Shikshak Parv Webpage link : https://education.gov.in/shikshakparv
इसके अतिरिक्त सभी प्राचार्य एवं शिक्षक
दिनांक 08 सितम्बर 2021 से 17 सितम्बर 2021 तक
प्रतिदिन प्रात: 10:00 बजे से 11:30 तक
होने वाले वेेेेेेबिनार, परिचर्चाओं, प्रस्तुतीकरण सत्रों में भी भाग लेना सुनिश्चित करें।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से
चैनल को सब्सक्राइब करें -
Post a Comment