NATIONAL RURAL IT QUIZ COMPETITION 2021

NATIONAL RURAL IT QUIZ 

COMPETITION 2021

          आईटी क्विज में ग्रामीण क्षेत्र के केवल शासकीय विद्यालयों के ही कक्षा 8TH से 12TH तक विद्यार्थी भाग ले सकेंगे इस हेतु जिला अंतर्गत समस्त विद्यालयों के प्राचार्य को निम्‍न अनुसार निर्देश जारी किये जाते है -

  1. विद्यालय स्तर पर  प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार किया जाए
  2. प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक को इस हेतु कोआर्डिनेटर बनाया जाए
  3. प्रत्येक विद्यालय के कॉर्डिनेटर द्वारा अपने स्तर से IT Quiz हेतु प्रतिभाशाली 4 विद्यार्थियों का चयन किया जाए
  4. विद्यालय स्तर पर कोऑर्डिनेटर शिक्षक की जानकारी एवं चयनित 4 छात्रों की जानकारी लिंक https://forms.gle/rWFb773r5SXcU5mC8 पर गूगल फॉर्म में दिनांक 06-09-2021 तक आवश्यक रूप से भरना सुनिश्चित करें निर्धारित तिथि के पश्चात गूगल फॉर्म पर एंट्री बंद कर दी जाएगी अतः समय सीमा का विशेष ध्यान रखें 
  5. प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में छात्रों हेतु एक ऑनलाइन क्विज आयोजित की जाएगी जिसमें उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का द्वितीय राउंड हेतु चयन किया जाएगा
  6. प्रथम राउंड के ऑनलाइन प्रतियोगिता दिनांक 14-09-2021 को आयोजित की जाएगी इसे सभी विद्यार्थी ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे
  7. ऑनलाइन लिंक आपको प़थक से दी जावेगी कृपया इस ऑनलाइन लिंक को प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों को दिनांक 13-09-2021 तक व्हाट्सएप पर शेयर करना सुनिश्चित करें
  8. दिनांक 14-09-2021 को प्रातः 11:00 पर यह लिंक 20 मिनट के लिए ओपन की जाएगी इसी समय छात्र को इस लिंक पर क्लिक कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने होंगे
  9. प्रत्येक जिले से उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 10 विद्यार्थियों का एवं प्रदेश स्तर पर लगभग 500 विद्यार्थियों का चयन द्वितीय राउंड की प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा
  10. द्वितीय राउंड के प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयनित विद्यार्थियों को जिले स्तर पर किसी एक विद्यालय अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंप्यूटर अथवा लैपटॉप उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा इंटरनेट एवं विद्युत सप्लाई की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें
  11. प्रदेश स्तर प्रतियोगिता भी ऑनलाइन ली जावेगी प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता की तिथि तथा समय प्रथक से सूचित किया जाएगा
  12. प्रदेश स्तर के विजेता को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा जिसका आयोजन माह नवंबर में बेंगरूर टेक समिट के नाम से ऑनलाईन किया जायेगा। 
  13. नेशनल स्‍तर की प्रतियोगिता का विजेता नेशनल रूरल आई टी क्विज चेम्पियन होगा।
  14. विजेता को रू 10,000/- तथा उप विजेता को रू 7,000/- पुरूस्‍कार स्‍वरूप प्रदान किया जाएगा। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विजेता को रू 1,00,000/- तथा उपविजेता को रू 50,000/- पुरस्‍कार स्‍वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्‍त रीजनल स्‍तर पर शामिल होेने वाले समस्‍त छात्रों को गाईड करने वाले शिक्षक को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। 




No comments

Powered by Blogger.