मध्यप्रदेश टैलेंट सर्च अभियान

मध्यप्रदेश में टैलेंट सर्च के अभियान की शुरुआत कल 9 अगस्त से हो रही है । खेल विभाग, स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त अभियान में प्रदेश के होनहार खिलाड़ीयों को तलाश कर उन्हें मध्यप्रदेश की 18 अकादमीयों में तराशा जायेगा ताकि वे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मैदानों पर तिरंगा 🇮🇳 पूरी शान से फहरा सकें । 🏟🇮🇳🏸🏑🏀🏏⚽️🏹🏓🥊🥏🏇🧘🏄🏽‍♀️🤺🏌🏿‍♂️🤼‍♂️🚴‍♀️🥇🥈🥉🎖🇮🇳🏟💐

खिलाड़ी गीत हैं, ग़ालिब की ग़ज़ल हैं, गंगा हैं, सुनाएँ जो हमें जन गण, खिलाड़ी वो तिरंगा हैं, 

दुआ है देश की, खिलाड़ी जीत कर आयें , उठे जय नाद दुनिया में, तिरंगा घर में फहरायें  !” 

टोक्यो ओलंपिक में भारत 🇮🇳 की ऐतिहासिक सफलताओं को आगे बढ़ाने के लिये नये साथियों तथा नये कदमों के लिए आपके सार्थक प्रयासों की ज़रूरत है । हम आप सबके अमूल्य योगदान के आकांक्षी है । 🙏🙏🙏🙏

Read Also:-

Tags

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.