Friday, August 6, 2021

विद्यार्थियों को संपूर्ण पाठ्यक्रम आधारित शैक्षिक सामग्रीयुक्त पेनड्राइव तैयार करने की कार्य योजना

  




                         कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के घर पर उपलब्ध टी.व्ही. जिसे अल्प व्यय पर डिस्प्ले स्क्रीन बनाकर विद्यार्थियों को संपूर्ण पाठ्यक्रम आधारित शैक्षिक सामग्रीयुक्त पेनड्राइव तैयार करने की कार्य योजना तैयार की गई है। इस कार्य योजना के अंतर्गत विद्यार्थी वैकल्पिक साधन के रूप में पेनड्राईव में उपलब्ध पाठ्यक्रम सामग्री को अपने घर की टी.व्ही. पर देखकर अध्ययन को जारी रख सकेंगे। इस प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के संबंध में आज शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मास्टर ट्रेनर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आई.एम.भीमनवार, ए.डी.पी.सी. श्री राजीव साठे, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री भारत सोनी और प्रोजेक्ट के लिये चयनित शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोहनाखैरी के प्राचार्य श्री प्रवीण डबली उपस्थित थे।

      शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोहनाखैरी के प्राचार्य श्री डबली ने बताया कि बैठक में वर्तमान में कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में जबकि शाला पूरी क्षमता के साथ नहीं खुल रहीं हैं, तब अध्ययन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिये आवश्यक चर्चा की गई और सभी मास्टर ट्रेनर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री मोहित सूर्यवंशी द्वारा बोहनाखैरी शाला के संपूर्ण प्रोजेक्ट पर तकनीकी सहयोग व कार्य योजना को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिये कहा गया। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में शाला पूर्णरूपेण नहीं खुलने व भविष्य की अनिश्चितता की स्थिति में नवीन शैक्षिक सत्र में लर्निंग लॉस कम कर पाठ्यक्रम को पूर्ण कराया जायेगा जिसमें एंड्रॉयड स्मार्ट फोन से वंचित विद्यार्थियो के लिए वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराते हुये न्यूनतम व्यय पर पूरी शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही एन.एम.एम.एस., एन.टी.एस.ई., जे.ई.ई., एन.ई.ई.टी. व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के अंतर्गत विद्यार्थियों व सभी पालकों से संवाद कर बच्चों की अध्ययन सामग्री पेनड्राइव के माध्यम से प्राप्त करने के लिये सभी पालकों को खाली पेनड्राइव उपलब्ध कराने के लिये प्रेरित किया जायेगा और इस खाली पेनड्राइव में विभाग के विषयवार अनुभवी शिक्षकों व मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कक्षावार सभी विषयों से युक्त शैक्षिक सामग्री इंडेक्स सहित तैयार कर अपलोड करके प्रत्येक विद्यार्थी को उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि अधिकांश पालकों के घर टी.व्ही. उपलब्ध हैं जिसे न्यूनतम लगभग 700 रूपये के व्यय पर डिवाईस क्रय कर एल.ई.डी. में कनवर्ट करने के लिये पालकों को प्रेरित किया जायेगा जिसके स्क्रीन पर विद्यार्थी स्वयं की पाठ्यक्रम युक्त पेनड्राइव के माध्यम से देख सकेंगे। साथ ही नियमित रूप से देखकर व विषय शिक्षक के मार्गदर्शन में अपना अध्ययन पूर्ण कर सकेंगे। विद्यार्थियों से प्रति सप्ताह शाला में उपस्थिति डाउट्स क्लासेस व टेस्ट लेने और अन्य प्रिंटेड सामग्री प्रदान करने का कार्य किया जायेगा।   


आपको ग्रुप निर्माण व उद्देश्यों से अवगत कराने के लिए कुछ प्रमुख बिंदु निम्नानुसार हैं

१- Covid-19 परिस्थितियों में शाला पूर्ण रूपेण न खुलने व  भविष्य की अनिश्चितता के तहत नवीन शैक्षिक सत्र में लरनिंग लॉस कम करना व पाठ्यक्रम पूर्ण करना

२-एंड्रॉयड स्मार्टफोन से वंचित विद्यार्थियो  के लिए वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराना

३-न्यूनतम व्यय पर पूरी शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराना

४--NMMS,NTSE,JEE,NEET & अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री उपलब्ध कराना

किए जाने वाले कार्य

१--विद्यार्थियों व सभी पालकों से संवाद कर बच्चो की अध्ययन सामग्री पेनड्राइव के माध्यम से प्रदान करना।१०० प्रतिशत पालकों को ब्लैंक पेनड्राइव उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित करना  (व्यय अनुमानित ३१५/)

२--विभाग के विषयवार अनुभवीशिक्षको/MTs द्वारा कक्षावार सभी विषयों से युक्त शैक्षिक सामग्री इडेक्स सहित तैयार करना व प्रत्येक बच्चे को अपलोड कर दिया जाना

३--बच्चे की शाला में उपस्थिति (वर्तमान में साप्ताहिक) पर डाउट्स क्लासेस व टेस्ट लेना तथा अन्य प्रिंटेड सामग्री प्रदान करना

४- अधिकांश पालकों के घर टीवी उपलब्ध हैं इसे device के माध्यम से LED me convert करने हेतु पालकों को मोटिवेट करना (व्यय लगभग ७००/)

४--इस प्रकार प्रत्येक बच्चे के पास उसकी स्वयं की पाठ्यक्रम युक्त पेनड्राइव होगी जिसके नियमित रूप से देखने पर व विषय शिक्षक के मार्गदर्शन में वह अपना अध्ययन पूर्ण करेगा

धन्यवाद

मार्गदर्शक--कलेक्टर महोदय

संयोजक-- जिला शिक्षा अधिकारी महोदय,एडीपीसी RMSA,विषय शिक्षक&all MTs


विशेषसहयोगी *-प्राचार्य GHSS Bohnakhairy एवं प्राचार्य MLB व समस्त शिक्षक गण एवं समस्त पालकगण

Read Also:-

No comments:

Post a Comment