मध्य प्रदेश टूरिज्म क्वीज 2020

 मध्य प्रदेश टूरिज्म क्वीज 2020

  शिक्षकों प्राचार्य एवं शिक्षक प्रशिक्षणथी हेतु विशेष आयोजन

 मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग लोक शिक्षण संचालनालय के सहयोग से क्विज मास्टर शिक्षक , शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य, समस्त शिक्षक साथी एवं शिक्षक प्रशिक्षणथी के लिए आगामी 23 अक्टूबर प्रातः 12:00 बजे से से 29 अक्टूबर संध्या 6:00 तक पर्यटन क्विज का आयोजन किया जा रहा है

यह ऑनलाइन क्विज है जिसका रजिस्ट्रेशन लिंक साथ में दिया गया है आप रजिस्ट्रेशन के साथ ही तुरंत प्रश्नों को क्रमवार हल कर सकते हैं अंत में आपके प्राप्तांक आपको ज्ञात हो जाएंगे तदनुसार 50% से अधिक अंक प्राप्त होने की स्थिति में आपको ऑनलाइन ईमेल पर आपका प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया जाएगा 

हमारा सभी जिलों के क्विज मास्टर से अनुरोध है कि वे अधिक से अधिक शिक्षकों सहित स्वयं भी इसमें सहभागिता करें

 इस क्विज का आयोजन जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल जेडीपीसी जबलपुर को दिया गया है 

सभी को हार्दिक शुभकामनाएं


आयोजक 

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल

 संयोजन लोक शिक्षण संचालनालय स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल 

संचालन एवं समन्वय 

जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल जी टी पी सी जबलपुर

 रजिस्ट्रेशन लिंक-

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf6hcn0Buv1f4nAVrvZLEju257FOE1Hi12Ao2mSCZ9nvVjagw/viewform?usp=sf_link

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.