Super -100 Insutructions - 2020


सुपर-100 योजना वर्ष  2020-21 में प्रवेश हेतु चयनित  विद्यार्थियों की तृतीय सूची (कामर्स) । Click Here

सुपर-100 योजना वर्ष  2020-21 में प्रवेश हेतु चयनित  विद्यार्थियों की तृतीय सूची (गणित । Click Here

सुपर-100 योजना वर्ष  2020-21 में प्रवेश हेतु चयनित  विद्यार्थियों की अंतिम सूची  (द्वितीय) संशोधित । Click Here


सुपर 100 योजना वर्ष 2020-21 में प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों की अंतिम सूची (प्रथम) - Click Here

उक्त प्राचार्य ध्यान दे  -
  1. नीचे दिये गये पत्र का अवलोकन करें। वर्ष 2020 में स्टेट मैरिट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से आपके द्वारा सुपर-100 वर्ष 2020 अंतर्गत प्रवेश हेतु आवेदन भरवाये गये थे।
  2. अब पुनः मात्र वाणिज्य संकाय में प्रवेश हेतु शेष बची सीटों पर चयन के लिए पुनः एक और अवसर दिया जा रहा है। इस हेतु वाणिज्य समूह में प्रवेश हेतु हाईस्कूल परीक्षा 2020 में सर्वाधिक अंकों से उत्तीर्ण करने वाले पात्र विद्यार्थियों के नामों की सूची संबंधित स्कूलों के प्रिसिंपल लाॅगइन में उपलब्ध कराई गई है। संबंधित प्राचार्य विद्यार्थियों को  सूचित करें और इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन भरवायें। जिन विद्यार्थियों ने पूर्व में आवेदन कर दिया है उनके द्वारा पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  3. प्राचार्य उनके विमर्श पोर्टल के लाॅगइन में उपलब्ध कराई गयी सूची में शामिल विद्यार्थियों को इस संबंध में सूचित करें और उन्हें संदर्भित पत्र अनुसार सुपर - 100 योजना तथा इसके अंतर्गत प्रवेश के लाभ भी बताते हुए आवेदन करने हेतु प्रेरित करें। जो विद्यार्थी सुपर-100 योजना अंतर्गत वाणिज्य संकाय में प्रवेश के इच्छुक हो, संबंधित प्राचार्य मात्र उन्ही से 28/09/2020 तक आवेदन भरवाना और उनके अभिभावक की सहमति/असहमति विमर्श पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। गणित तथा जीवविज्ञान में प्रवेश हेतु आवेदन न भरवाये। आवेदन करने की विधि/प्रक्रिया संदर्भित पत्र के परिशिष्ट 2 अनुसार ही रहेगी। 
आवेदन हेतु लिंक :
http://bit.ly/Super-100
आवेदन की प्रक्रिया दिए गए निर्देशों के साथ संलग्न है।
  • सबंधित स्‍कूल के प्राचार्य द्वारा पात्र व‍िद्याथि‍र्यों को आवेदन पत्र भरने हेतु सूच‍ित करना । 
  • सूच‍ित करते समय वे सुपर - 100 योजना और उसके लाभ को व‍िस्‍त्रत रूप से व‍िद्यार्थी को संलग्‍नक 1 में द‍िए ब‍िन्‍दुओं को समझाना और सुपर 100 योजना हेतु आवेदन करने हेतु प्रेरि‍त करना।  
  • इच्‍छुक पात्र व‍िद्यार्थीयों से आवेदन पत्र भरवाना।  
  •   http://bit.ly/Super-100     सुपर-100 योजना के आवेदन हेेतु द‍िए गए लिंक पर व‍ि‍द्यार्थी अपना रोल नंबर दर्ज करे। संलग्‍नक 2 अनुसार 

पात्र विद्यार्थियों की सूची -  Students List 








No comments

Powered by Blogger.