DigiLEP Problem & Solution

DigiLEP वीडियो के लिंक न खुलने हेतु परेशानी एवं इसका समाधान

प्रिय अभिभावकों

यह देखने में आया है कि कुछ समूहों में लिंक खोलने में दिक्कत हो रही है। लिंक ठीक से दिख नहीं रहे हैं या फिर उसमें सिर्फ text दिखाई दे रहा है।

इस समस्या को 3 तरीके से सुलझाया जा सकता है।

1. पालक अपने अपने CAC/प्राचार्य का नंबर अपने मोबाइल में सेव कर ले

2. जब आपको किसी ग्रुप में ऐड किया जाता है, तो व्हाट्सएप आपसे पूछता है कि क्या आप ग्रुप में ऐड किए जाने से ओके हैं तो कृपया ओके को दबा दें

 3. आप उस ग्रुप में एक 👍 भेज दें या कोई भी और मैसेज एक बार भेज दे

इस हेतु सभी से निवेदन है कि वे एडमिन ओनली सेटिंग को कुछ समय के लिए हटाकर सभी पाठकों को एक मैसेज भेजने का निवेदन करें।

एक बार भी गतिविधि हो जाती है तो इसके बाद लिंक text के तौर पर नहीं दिखते, लिंक के तौर पर दिखाई देना शुरू हो जाते हैं।

कृपया सभी पालक को तक इस संदेश को पहुंचाएं एवं जल्दी से जल्दी दी गई  3 गतिविधियों में से किसी एक को करवा लें जिससे सभी लोगों तक लिंक सही तरीके से पहुंचना शुरू हो जाए

धन्यवाद
साथ टीम
भोपाल

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.