शैक्षणिक भ्रमण 2019

शैक्षणिक ।भ्रमण विकासखंड सौसर paradsinga एवं उत्कृष्ठ 
संकुल-FDDI, ATDC एवं CII इमलीखेड़ा 24/12/2019





रझाड़ी पिपला के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

कक्षा 10 वीं के छात्र निखिल करंजेकार एवं कक्षा 9 वीं के छात्र कमलेश घागरे ने कहा कि, आदिवासियों के प्राचीन वस्त्र आभूषणों एवं संस्कृति के संबंध में आदिवासी म्यूजियम में जानने का अवसर मिला.



फोटो : शास.हाईस्कूल के छात्र प्राचार्य श्रीमती वंजारी एवं शिक्षिका श्रीमती बागडे मेडम के साथ

मोहगांव हवेली/ सौंसर :
सुदूर आदिवासी ग्रामीण अंचल के ग्राम रझाड़ी पिपला के शासकीय हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण कर एफ. डी. डी. आई. में आज के फैशन के अनुरूप नई टेक्नोलॉजी से उत्पादन करना जाना, आदिवासी म्यूजियम में आदिवासियों की प्राचीन परंपराओं एवं वस्त्र आभूषणों से परिचित हुए तो सिमरिया के 101 फिट ऊंची विशालकाय श्री हनुमानजी की मूर्ति के दर्शन कर छात्र आनंदित हो उठे. शासकीय हाईस्कूल रझाड़ी पिपला की प्राचार्य श्रीमती ममता वंजारी ने बताया कि, म. प्र. शासन के निर्देश पर छात्र छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण, प्रभारी शिक्षिका श्रीमती शीला बागडे के मार्गदर्शन में छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण किया गया. शैक्षणिक भ्रमण पश्चात् छात्रों ने अपने अनुभव हमारे संवाददाता को बताया. कक्षा 9 वीं की छात्रा कु. प्राची पराड़कर ने बताया कि, एफडीडीआई में उद्योग एवं उत्पादन के संबंध में देखने का मौका मिला. कक्षा 10 वीं के छात्र निखिल करंजेकार एवं कक्षा 9 वीं के छात्र कमलेश घागरे ने कहा कि, आदिवासियों के प्राचीन वस्त्र आभूषणों एवं संस्कृति के संबंध में आदिवासी म्यूजियम में जानने का अवसर मिला. कक्षा 9 वीं की छात्रा कु. ममता चंद्रिकापुरे ने कहा कि, सिमरिया की 101 फिट ऊंची श्री हनुमानजी की विशालकाय मूर्ति के दर्शन कर अभिभूत हूई.

GOVT. HSS PIPLA NARAYANWAR, Block - Sousar
22/12/2019






GOVT. HSS EXCELLLENCE AMARWARA




GOVT. HSS KARAGHAT KAMTHI





No comments

Powered by Blogger.