संभागीय कला उत्सव 2019

संभागीय कला उत्सव के अंतर्गत जबलपुर में छिन्दवाड़ा के बाल कलाकारों ने फिर लहराया सफलता का परचम। चार में से दो विधाओं में पाई शानदार जीत। संगीत (वाद्ययंत्र) प्रतियोगिता    बालिका वर्ग में शा.क.उ.मा.वि.वड़ोसा बिछुआ की शिखा गायधनी और बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर पांढुर्णा के मयंक केवटे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में शास.महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि.छिन्दवाड़ा की पल्लवी सोनी ने द्वितीय तथा शा.उत्कृष्ट वि.बिछुआ ने तृतीय स्थान बनाया।इस अवसर पर संयुक्त संचालक शिक्षा श्री राजेश तिवारी सर ने राज्य स्तरीय कला उत्सव भोपाल के लिए शिखा एवं मयंक के चयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपना शुभाशीष और शुभकामनाएं दी। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.