जादू नहीं विज्ञान है - जिला स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण


जादू नहीं विज्ञान है - जिला स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण 
दिनांक 11 Nov 2019  शास म ल बा क उमावि छिंदवाड़ा

राज्य परियोजना संचालक RMSA अभियान, सह आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय मप्र भोपाल के निर्देशानुसार विज्ञान प्रदर्शनी अंतर्गत विज्ञान के प्रति जागरूकता अभियान अंतर्गत " जादू नहीं विज्ञान हैं - समझना समझाना आसान हैं " गतिविधि के आयोजन हेतु जिला स्तर पर आज दिनांक 11 Nov 2019 को शास म ल बा क उमावि छिंदवाड़ा में शिक्षक प्रशिक्षण दिया गया | 
                कार्यक्रम के शुरुआत में जिले के ADPC द्वारा प्रशिक्षण में आये हुए गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों को प्रशिक्षण के बारे में मुख्य बातें बताई गई एवं प्रशिक्षण के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सम्बोधन किया गया | यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्री भानु गुमाश्ता, उमा. शिक्षक, श्री मनोज उसरेठे, उमा. शिक्षक, श्री शाहिद अंसारी, मा शिक्षक, श्री अजय धुर्वे, प्रा शिक्षक द्वारा दिया गया जिसमे विज्ञान एवं गणित के जादू को दिखाते हुए उन्हें समझाया गया | 





































Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.