02 Oct.19 GANDHI JAYANTI PROGRAM - DISTRICT - CHHINDWARA

इंसान महान पैदा नहीं होता है, उसके विचार उसे महान बनाते हैं. विचार और काम की शुद्धता और सरलता ही महान लोगों को आम लोगों से अलग करती हैं. वे वही काम करते हैं, जो दूसरे करते हैं, लेकिन समाज में बदलाव लाना उनका मकसद होता है...

#HAPPY GANDHI JAYANTI



  1. महात्मा गांधी जन्म महोत्सव 150 वीं जयंती के अवसर पर पत्रानुसार समस्त शालाओं में विभिन्न कार्यक्रमों / गतिविधियों का समय चक्र अनुसार आयोजन दिनांक 23 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया गया | 
  2. गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्कूलों में प्रसारित होने वाले गांधी फ़िल्म हिंदी में की लिंक द्वारा प्रसारण किया गया | 


    शालाओ में की गई गतिविधियो की एक झलक 


    शा.उ.मा.वि.बनगांव- छिंदवाड़ा 
    आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर शा.उ.मा.वि.बनगांव में महात्मा गांधी जी की फ़िल्म विधार्थियो को दिखाई गई।शिक्षक एवं छात्र छात्राओं द्वारा ग्राम में सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने का संदेश दिया गया तथा   संस्था के प्राचार्य  एवं सभी शिक्षको व छात्रो द्वारा शाला प्रांगण एवम ग्राम में साफ सफाई की गई ।साथ ही हिन्द स्वराज पुस्तिका के कुछ अंश छात्रो को बताए गए।अंत मे सभी उपस्थित छात्रो को स्वल्पाहार कराया गया।










    हिन्द स्वराज का वाचन -  GHS BARARIPURA, BLOCK - CHHINDWARA




    स्वच्छता के लिए शपथ



    गाँधी जयंती स्वछता पखवाड़ा -  GOVT HSS GHOTI, BLOCK - SOUSAR


    गाँधी जयंती - GOVT HSS GHOTI, BLOCK - SOUSAR





    शास उत्कृष्ठ विद्या सौसर
    महात्मा गांधी की 150 वि जयंती पर दिनांक 02/10/2019 को गांधीजी के जीवन पर व्याख्यान एवं हिन्द स्वराज का समापन- शास उत्कृष्ठ विद्या सौसर





    शासकीय हाई स्कूल बम्हनी 
    शासकीय हाई स्कूल बम्हनी में महात्मा गांधी जी की 150वी जयंती बापू जी के भजन गाया गया वी एवम् गांधी फिल्म  YouTube पर दिखाई गई इस अवसर पर सभी बच्चे एवम् शिक्षक स्टाफ उपस्थित थे



    GOVT. HSS DKM MOHGAON - BLOCK SOUSAR




    GOVT. HSS ULLAHVADI - BLOCK : BICCHUA 






    स्वच्छता के लिए शपथ -  GOVT. HS KHIRETI- Block : Tamia


    GOVT. HSS EXCELLENCE TAMIA  - GANDHI JAYANTI 









    GOVT. HS (GIRLS) AMARWARA



    गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय हाई स्कूल सागरपेशा में विभिन्न गतिविधियों प्रतियोगिताओं एवं स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनके फोटोग्राफ्स की एक झलक 







    GOVT. HSS KUKDA JAGAT -  BLOCK :CHHINDWARA




    GOVT. HS TUMDAGADI - BLOCK : BICCHUA 




    GOVT. HSS NANDANWADI - BLOCK : PANDHURNA












    No comments

    Powered by Blogger.