विकासखंड स्तरीय सतत एवं व्यापक अधिगम तथा मूल्यांकन प्रशिक्षण Dt. 27 July to 31 July 2019
विकासखंड स्तरीय सतत एवं व्यापक अधिगम तथा मूल्यांकन प्रशिक्षण दि 27 जुलाई से 31 जुलाई तक स्थान - शासकीय म ल ब कन्या छिदवाडा में एवं परासिया विकासखंड शासकीय उत्क्रष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया। दोनो विकासखंड में अधिकतम मात्रा में प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त कर विभिन्न क्रियाकलापों में हिस्सा लिया।
CCE Training - 2nd Day
CCE Training - 3rd Day
विकासखंड स्तरीय सी सी ई प्रशिक्षण सम्पन्न
----------------------------------------------------------
महारानी लक्ष्मीबाई उच्च.माध्य .विद्यालय छिंदवाड़ा में आज विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय सी सी ई प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भोपाल से पधारे एस आर जी श्री दीपक सोनी थे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के एडीपीसी साठे जी ने की । प्रशिक्षण प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मण तुरनकर उपस्थित थे। मंच संचालन मास्टर ट्रेनर्स दिनेश भट्ट तथा डॉ.मनीषा जैन ने किया। विकासखंड छिंदवाड़ा के प्रत्येक हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य और दो - दो शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रत्येक शनिवार शाला में होने वाली बालसभा में रोचक गतिविधि करनें लिए प्रशिक्षित शिक्षकों के चेहरे की खुशी और ऊर्जा बता रही थी कि प्रशिक्षण सफल रहा।
Post a Comment