ब्रिज कोर्स प्राचार्यो का उन्मुखीकरण दि ०७ जून १९ को शासकीय उत्क़ष्ट विद्यालय छिंंदवाडा में वर्कशाप का आयाेेजन किया गया। इसमें जिले के सभी विकासखंडो से स्कूल प्राचार्य शामिल हुये। जिला शिक्षा अधिकारी, छिदवाडा द्वारा प्राचार्यो को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये एवं जिले के एडीपीसी द्वारा वर्कशाप से संबंधित प्रजेन्टेशन द्वारा प्राचार्यो को ब्रिज कोर्स के बारेे में समझाया गया।