Career Fair 2019 - Atarwara

         आज द‍ि 08 April 2019 को शासकीय उमाव‍ि अतरवाडा में कैर‍ियर मेले का आयोजन क‍िया गया। मेले में मुख्‍य रूप से ज‍िले के एडीपीसी श्री राजीव साठे जी ने छात्र-छात्राओं को  कक्षा १०वीं के बाद कैर‍ियर बनाने की संभावना एवं कक्षा ११ वीं में व‍िषय सलेक्‍शन के बारे में समझाया। इसी तारतम्‍य में ज‍िले के अन्‍य काउंसलर शि‍क्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं की र‍िपोर्ट के आधार पर उनका मार्गदर्शन क‍िया।
             मेले में  7 शालाओं के छात्र-छात्राओं एवं उनके पालकों के साथ आमंत्र‍ित क‍िया गया। 



























Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.