आज दि 11 अप्रैल 2019 को लगातार पांंचवे दिन भी जिला छिदवाडा के ११ विकासखंडो की ११ संस्थाओं में कैरियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आज शास उमावि चंदनगांव में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंंद चौरगढे जी एवं जिले के एडीपीसी श्री राजीव साठे जी द्वारा भ्रमण किया गया एवं उनके द्वारा मेले में आये हुये छात्र-छात्राओं को कैरियर के बारे में महत्वपूर्ण बाते बताई गई। जिले के कुल ११ विकासखंडों में मेले में लगभग ५००० छात्र-छात्राये शामिल हुये एवं रिपोर्ट के आधार पर काउंसलर द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त किया गया।